एमसीआइ की साइट पर रम्सि के सभी कोर्स नहीं

एमसीआइ की साइट पर रिम्स के सभी कोर्स नहीं संवाददाता, रांची राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के कई कोर्स एमसीआइ की साइट पर दर्शाये नहीं गये हैं. इससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. रिम्स में रेडियोलॉजी एवं स्त्री रोग के कई कोर्स की जानकारी एमसीआइ की साइट पर नहीं है. रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:13 PM

एमसीआइ की साइट पर रिम्स के सभी कोर्स नहीं संवाददाता, रांची राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के कई कोर्स एमसीआइ की साइट पर दर्शाये नहीं गये हैं. इससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. रिम्स में रेडियोलॉजी एवं स्त्री रोग के कई कोर्स की जानकारी एमसीआइ की साइट पर नहीं है. रिम्स प्रबंधन ने इसमें सुधार के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिम्स प्रबंधन ने रेडियाेलॉजी एवं गाइनी विभाग से चिकित्सकों सहित पूरी फैकल्टी का ब्योरा एमसीआइ को भेजा है. अधीक्षक डाॅ एसके चौधरी ने बताया कि ऐसा भूल वश हुआ है. एमसीआइ को सारी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. डीएमआरडी व एमडी रेडियोलाॅजी को शून्यरिम्स में डीएमआरडी की चार सीटें हैं. एमडी रेडियोडाइग्नोस्टिक की दो सीटें हैं. इन दाेनों सीटों के बारे में एमसीआइ के साइट पर शून्य दर्शाया गया है. हालांकि ये दोनों कोर्स एमसीआइ से मान्यताप्राप्त हैं.