पंचु….पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाऊंगी : राफिया

पंचु….पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाऊंगी : राफिया10 एचडीएन02– चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राफिया व अन्यहैदरनगर (पलामू). रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना ने मंगलवार को हसनपुर में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वह सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:03 PM

पंचु….पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाऊंगी : राफिया10 एचडीएन02– चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राफिया व अन्यहैदरनगर (पलामू). रामबांध ग्राम पंचायत से मुखिया उम्मीदवार व पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी की पत्नी रफिया सुल्ताना ने मंगलवार को हसनपुर में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वह सरकार से महिलाओं को पेंशन देने की उम्र सीमा घटा कर 50 वर्ष करने की मांग करेंगी. ताकि महिलाएं सम्मान के साथ जीवन बिता सकें. राफिया ने कहा कि वह चुनाव जीत कर पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करेंगी.