ग……पंडित कुलमणि मश्रि को श्रद्धांजलि दी
ग……पंडित कुलमणि मिश्र को श्रद्धांजलि दी गढ़वा. गढ़वा के जानेमाने ज्योतिष पंडित कुलमणि मिश्र के निधन पर के निधन पर सार्वभौमिक शाकद्वीप ब्राह्मण महासभा ने एक शोकसभा की. स्थानीय सक्सेस प्वाइंट में आयोजित इस शोकसभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय कुलमणि मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. बैठक में कहा गया कि […]
ग……पंडित कुलमणि मिश्र को श्रद्धांजलि दी गढ़वा. गढ़वा के जानेमाने ज्योतिष पंडित कुलमणि मिश्र के निधन पर के निधन पर सार्वभौमिक शाकद्वीप ब्राह्मण महासभा ने एक शोकसभा की. स्थानीय सक्सेस प्वाइंट में आयोजित इस शोकसभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय कुलमणि मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. बैठक में कहा गया कि कुलमणि मिश्र के निधन से समाज को काफी अपूरणीय क्षति हुई है. वे सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा गढ़वा के संस्थापक सदस्य व संरक्षक थे. सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर नंदकुमार पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, विद्याधर पाठक, डॉ लालमोहन मिश्रा, एसएन पांडेय, श्रीपति पांडेय, दिलीप कुमार पाठक, विनोद पाठक, परशुराम पांडेय, प्रदीप कुमार पाठक, शेखर पाठक, भगवान पांडेय, चमचम पांडेय, सुनील पांडेय, अमरेंद्र मिश्रा, द्वारिकानाथ पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.
