राज्य में भय और आतंक का माहौल, सरकार विफल: मरांडी

राज्य में भय और आतंक का माहौल, सरकार विफल: मरांडीहजारीबाग घटना की न्यायिक जांच हो, दोषी अफसर निलंबित होंवरीय संवाददाता, रांची झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हजारीबाग में जो घटना हुई, वह सरकार और प्रशासन की विफलता है़ राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, सांप्रदायिक तनाव और झगड़े हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

राज्य में भय और आतंक का माहौल, सरकार विफल: मरांडीहजारीबाग घटना की न्यायिक जांच हो, दोषी अफसर निलंबित होंवरीय संवाददाता, रांची झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हजारीबाग में जो घटना हुई, वह सरकार और प्रशासन की विफलता है़ राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, सांप्रदायिक तनाव और झगड़े हो रहे है़ं राज्य में भय और आतंक का माहौल है़ एक वर्ग विशेष अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है़ राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की छवि धूमिल हुई है़ राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही चाईबासा, जमशेदपुर, धनबाद, रांची और अब हजारीबाग में सांप्रदायिक घटनाएं हुई है़ं श्री मरांडी ने कहा दुर्गापूजा और मुहर्रम पर सरकार को विधि व्यवस्था ठीक रखने के लिए आश्वयक कदम उठाने चाहिए थे़ राज्य में असामजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है़ झाविमो नेता ने हजारीबाग की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है़ घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई का आग्रह किया, घटना में मारे गये निर्दोष व्यक्ति के आश्रितों को नौकरी और मुआवजे तथा घायलों का सरकार की ओर से ईलाज कराने की मांग की है़