भक्ति जागरण से शुद्ध होता है वातावरण
भक्ति जागरण से शुद्ध होता है वातावरण चेटे गम्हरिया में भक्ति जागरण का आयोजन 24जीडब्ल्यूपीएच16-भक्ति जागरण में रासलीला प्रस्तुत करते कलाकार रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के चेटे गम्हरिया गांव में शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया पति कमलेश […]
भक्ति जागरण से शुद्ध होता है वातावरण चेटे गम्हरिया में भक्ति जागरण का आयोजन 24जीडब्ल्यूपीएच16-भक्ति जागरण में रासलीला प्रस्तुत करते कलाकार रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के चेटे गम्हरिया गांव में शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया पति कमलेश यादव, जितेंद्र कु मार तिवारी व विशिष्ट अतिथि सोनु देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद भक्ति जागरण की शुरुआत हुई. भक्ति जागरण में गायक शैलेश दुबे, अभिमन्यु सिंह क्रांति, क्षमा जौहरी व प्रीति वर्मा ने एक से बढ़ कर भक्ति संगीत प्रस्तुत कर लोगों को रातभर झूमाने का काम किया. शैलेश दुबे ने भक्ति जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की. इसके बाद लाल रंग सेंदुरा बा, लाले रंग चुनरिया… गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमाने का काम किया. भक्ति जागरण में राधाकृ ष्ण एवं पार्वती-शिव की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश यादव ने कहा कि आज समाज तेजी से अश्लीलता की ओर जा रहा है. इससे समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. यह चिंता की बात है. इस प्रकार के भक्ति जागरण से वातावरण शुद्ध होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष रतीश दुबे, संरक्षक रामनारायण दुबे, महामंत्री संजय दुबे, कोषाध्यक्ष अनिमेष दुबे, मनीष दुबे, मानस दुबे, शैलेश दुबे, अभिषेक दुबे, अमित तिवारी, साकेत दुबे, सुशील दुबे, उपेंद्र दुबे, रोशन पांडेय, उज्ज्वल पांडेय, देवकुमार पांडेय आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
