1…शराब की अधिक कीमत लेने पर हंगामा

1…शराब की अधिक कीमत लेने पर हंगामापुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआबरवाडीह. निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने पर ग्राहकों ने शराब दुकान पर जम कर हंगामा किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार कुछ पूजा समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

1…शराब की अधिक कीमत लेने पर हंगामापुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआबरवाडीह. निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने पर ग्राहकों ने शराब दुकान पर जम कर हंगामा किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार कुछ पूजा समिति के लोग प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुख्य बाजार आदर्श नगर में अंगरेजी शराब दुकान पर शराब लेने पहुंचे. वहां उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक की मांग की गयी. इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इधर, देर रात तक शराब दुकान खुली रहने से लोगों में रोष देखा गया. लोगों का कहना था कि दशहरा जैसे पर्व पर मुख्य बाजार में देर रात तक शराब दुकान खुला रहना प्रशासन की अनदेखी है. इससे कोई अप्रिय घटना घट सकती थी.