एकल नारी सशक्ति संगठन ने ज्ञापन सौंपा

एकल नारी सशक्ति संगठन ने ज्ञापन सौंपा लातेहार. एकल नारी सशक्ति संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन में एकल महिलाओं को पैतृक एवं ससुराल की जमीन व संपति में बराबर का कानूनी अधिकार देने, जमीन के खतियान में शादी के निबंधन के साथ ही पत्नी का नाम जोड़ने, जमीन की खरीद-बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

एकल नारी सशक्ति संगठन ने ज्ञापन सौंपा लातेहार. एकल नारी सशक्ति संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन में एकल महिलाओं को पैतृक एवं ससुराल की जमीन व संपति में बराबर का कानूनी अधिकार देने, जमीन के खतियान में शादी के निबंधन के साथ ही पत्नी का नाम जोड़ने, जमीन की खरीद-बिक्री में महिलाओं की सहमति कानूनी रूप से अनिवार्य करने, ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाली भूमिहीन एकल महिलों को जमीन एवं अन्य साधन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. इसके अलावा भूमिहीन महिलाओं को आवास एवं कृषि से संबंधित योजनाओं से जोड़ने, प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर स्वावलंबी बनाने की भी मांग की गयी है.