ओके…शक्षिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अोके…शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी हैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड के डीइएलडी प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि नहीं किया गया है. उन्हें प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद भी मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है. फरवरी 2015 में ही प्रशिक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र व अंक पत्र संबंधित कार्यालय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 PM

अोके…शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी हैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड के डीइएलडी प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि नहीं किया गया है. उन्हें प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद भी मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है. फरवरी 2015 में ही प्रशिक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र व अंक पत्र संबंधित कार्यालय को प्रशिक्षित पारा शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. किंतु विभागीय उदासीनता के कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि बगल के मोहम्मदगंज प्रखंड के प्रशिक्षित पारा शिक्षक मानदेय वृद्धि का लाभ ले रहे हैं. जिले के अन्य प्रखंडों के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों की मानदेय वृद्धि विगत मार्च 2015 से ही शुरू कर दिया गया है. हुसैनाबाद के 37 तथा हैदरनगर प्रखंड के 37 प्रशिक्षित पारा शिक्षक इस लाभ से वंचित है. इधर प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के सदस्य राजू प्रसाद, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, पुष्पा कुमारी, गीता कुमारी, माया कुमारी, मुसरर्त परवीन आदि ने बताया कि बीआरसी कर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है. इस संबंध में बीआरसी के लेखापाल विनय कुमार ने बताया कि आवंटन नहीं आने के कारण प्रशिक्षित शिक्षकों को मानदेय वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है. आवंटन प्राप्त होते ही उन्हें इसका लाभ मिलने लगेगा.