ओके…मोरचा ने जेपी को याद किया
अोके…मोरचा ने जेपी को याद किया फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी. इसे लेकर कचहरी परिसर के ताईदशेड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा अध्यक्ष उदय राम ने की. कार्यक्रम में अध्यक्ष […]
अोके…मोरचा ने जेपी को याद किया फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. बेरोजगार संघर्ष मोरचा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी. इसे लेकर कचहरी परिसर के ताईदशेड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा अध्यक्ष उदय राम ने की. कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री राम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण संपूर्ण क्रांति के जनक थे. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और दोषपूर्ण शिक्षा नीति के खिलाफ उन्होंने संघर्ष किया था. वह चाहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी. मौके पर संजय तिवारी, उमेश कुमार शुक्ला, राधेमोहन सिंह, मोहम्मद खालीक, मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद इमरान अहमद, राजू प्रसाद, आनंद कुमार, अभय कुमार, राजेंद्र महतो, रामनरेश महतो, बिहारी राम, रामप्रवेश, राजेश कुमार, प्रदूमन तिवारी, अनिल राम सहित कई लोग मौजूद थे.
