3.59 करोड़ रुपये से खरीदे जायेंगे 54,115 हजार कंबल

3.59 करोड़ रुपये से खरीदे जायेंगे 54,115 हजार कंबल

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:22 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में दिन प्रतिदिन ठंड में बढोत्तरी जारी है. जिले में 54 हजार 115 कंबल वितरण किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन तीन करोड़ 59 लाख 86 हजार का कंबल खरीदेगा. प्रति कंबल की खरीदारी पर 665 रुपये खर्च होगा. कंबल डबल लेयर का होगा. जिसका वजन न्यूनतम दो केजी का होगा.कंबल आपूर्ति कमला स्टोर द्वारा किया जायेगा. विभागीय कर्मियों के अनुसार प्रत्येक पंचायत को 164 कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. इसका टेंडर हो चुका है. आपूर्ति आदेश भी निर्गत किया जायेगा. सप्लायर को संख्या उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस बार आपूर्तिकर्ता जिला मुख्यालय सहित संबंधित प्रखंड, नगर परिषद, नगर निगम क्षेत्र में कंबल पहुंचाने की जवाबदेही दी गयी है. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर कंबल का वितरण किया जाना है. दिसंबर माह मे ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. लोग सुबह नौ बजे तक घर से नही निकल रहे है. ठंड से अधिकतर गरीब व असहाय लोगो को हो रही है. खासकर खुले आसमान में दातुन व पत्तल बेचने वाले लोग प्रभावित है. जीवन यापन के लिए सड़क के किनारे या फिर शहर में घूम घूम कर अपना सामान बेचते हैं. वैसे लोगों का दिन तो किसी तरह कट जाता है. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या रात्रि में ठंड से परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है