ओके….हिंडाल्को ने कराया पशुओं का टीकाकरण

फोटो-11 डालपीएच-3कैप्सन-टीकाकरण करते पशु चिकित्सकपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कठौतिया कोल माइंस के परिधि में आने वाले गांवों के पशुओं का टीकाकरण कराया गया. शनिवार को इसका उदघाटन सिक्का में सीएसआर के प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रही है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 6:04 PM

फोटो-11 डालपीएच-3कैप्सन-टीकाकरण करते पशु चिकित्सकपड़वा(पलामू). हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कठौतिया कोल माइंस के परिधि में आने वाले गांवों के पशुओं का टीकाकरण कराया गया. शनिवार को इसका उदघाटन सिक्का में सीएसआर के प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पशु काफी लाभकारी है. पशुओं की सुरक्षा भी जरूरी है. बरसात के दिनों में पशुओं में कई बीमारी होती है, इससे बचने के लिए कंपनी ने पशुओं का टीकाकरण कराया. उन्होंने कहा कि गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच स्वास्थ्य केंद्र कंपनी द्वारा चलायी जा रही है. इस मौके पर गाड़ी पंचायत के उप मुखिया विश्वनाथ सिंह, जयंत शुक्ला, गणेश सिंह, शंकर प्रजापति, रामस्वरूप सिंह, मंदीप मेहता, अंबिका सिंह, रामेश्वर मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.