पूर्व माओवादी दो हथियार के साथ गिरफतार
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने पूर्व माओवादी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. वह नावाजयपुर थाना क्षेत्र के लरबंधवा गांव का रहने वाला है. गांव में उसका ललू राम के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बुधवार को गांव में वह हथियार लहरा रहा था. साथ ही संगठन के नाम […]
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने पूर्व माओवादी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. वह नावाजयपुर थाना क्षेत्र के लरबंधवा गांव का रहने वाला है. गांव में उसका ललू राम के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बुधवार को गांव में वह हथियार लहरा रहा था. साथ ही संगठन के नाम पर धमकी भी दे रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल रवि ने बताया कि विजय सिंह पूर्व में माओवादी का सक्रिय सदस्य था. 2005 में पाटन थाना क्षेत्र के रोल के दमदमिया के पास पुलिस व नक्सलियों में मुुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ की घटना में विजय भी शामिल था. इस मामले में पूर्व में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. जेल से छूटने के बाद वह गांव में ही रहता था. संगठन से फिलहाल संबंध नहीं था, लेकिन पूर्व में संगठन में रहने के नाते वह आसपास के लोगों को धमकी देता रहता था. भूमि विवाद में उसने लल्लू राम को डराने के लिए हथियार का प्रदर्शन किया था. सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में छापामारी कर उसे पकड़ा गया. उसके घर से एक देसी बंदूक व एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है. डीएसपी श्री रवि ने प्रेस कांफ्रे ंस में बताया कि पुलिस सुरक्षा का वातावरण कायम करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. मौके पर नावाजयपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान मौजूद थे.
