विकास के प्रति गंभीर है आजसू : नजमी

मेदिनीनगर. आजसू के किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रवक्ता सह चतरा प्रभारी इम्तेयाज अहमद नजमी ने कहा कि पलामू के विकास के प्रति आजसू गंभीर है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए भूमि का मामला जो लंबित था, उसे दूर करने का काम मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने इस मामले में व्यक्तिगत रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:04 PM

मेदिनीनगर. आजसू के किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रवक्ता सह चतरा प्रभारी इम्तेयाज अहमद नजमी ने कहा कि पलामू के विकास के प्रति आजसू गंभीर है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए भूमि का मामला जो लंबित था, उसे दूर करने का काम मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने इस मामले में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर काम किया है.

क्योंकि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का संकल्प नया पलामू गढ़ने का है. पलामू में शिक्षा, हरियाली और विकास आये, इसके लिए आजसू पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. पलामू में विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो, इसके लिए पार्टी लगी हुई थी. जल संसाधन विभाग ने मंजूरी दे दी है, अब निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. शिक्षा के बाद पलामू के खेतों में हरियाली आये, इस दिशा में भी प्रयास किया जायेगा, जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा सामने आयेगा. नजमी ने विश्वविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए विभागीय मंत्री सह पार्टी नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रति आभार जताया है.