ओके….प्राथमिकी के बाद एसडीओ बौखलाये : विधायक(एक नजर में)
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि एसडीओ उदय कांत पाठक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बौखला गये हैं. इसलिए बेबुनियाद बातें बोल रहे हैं. विधायक ने कहा कि एसडीओ ने मुझे नक्सली व अपराधी कहा है. अगर मेरे खिलाफ नक्सली व अपराधी के मामले कहीं दर्ज हैं या कोई साबूत […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि एसडीओ उदय कांत पाठक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बौखला गये हैं. इसलिए बेबुनियाद बातें बोल रहे हैं. विधायक ने कहा कि एसडीओ ने मुझे नक्सली व अपराधी कहा है. अगर मेरे खिलाफ नक्सली व अपराधी के मामले कहीं दर्ज हैं या कोई साबूत है तो बतायें मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन एसडीओ के खिलाफ तो धनबाद में रिंग रोड मुआवजा घोटाला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. देवघर थाना में भी इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. नैतिकता के आधार पर एसडीओ को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारा कोई भी कार्यकर्ता गलत कार्य करने के लिए अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाता है. रही बात विकास कार्यों में कमीशन लेने की, तो मैं चुनौती देता हूं कि बीडीओ साबित करें, नहीं तो मैं मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा.
