थाना प्रभारी को विदाई दी गयी

चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना में निवर्तमान थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी हीरालाल रवि ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में जुटी रहती है. कर्मठता, कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ सजगता व जनता के प्रति संवेदनशील रह कर काम करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना में निवर्तमान थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी हीरालाल रवि ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में जुटी रहती है. कर्मठता, कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ सजगता व जनता के प्रति संवेदनशील रह कर काम करती है. पुलिस के सभी दायित्वों को पूरा करने में संजय कुमार मालवीय ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यही कारण है कि चैनपुर के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. जनसहयोग से उन्होंने कई मामले का निष्पादन सफलतापूर्वक किया. स्थानांतरण व पदस्थापना तो लगा रहता है, लेकिन अपनी अमिट पहचान छोड़ जाना किसी भी पदाधिकारी के लिए सबसे बड़ी बात होती है. निवर्तमान थाना प्रभारी ने कहा कि जनता का जो स्नेह मिला, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे. मौके पर इंस्पेक्टर टी सोरेन, एसआइ बेंजामिन पूर्ति, एएसआइ अर्जुन गोप, नरेश पासवान, उदय सिंह, अशोक दुबे, शंभु प्रसाद, पंकज ओझा, जिला पार्षद रामलव प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष भीष्म चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.