पांच नगर निकायों के 47 वार्ड क्षेत्र महिला के लिए आरक्षित

पलामू में नगर निकायों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

By Akarsh Aniket | December 22, 2025 9:28 PM

पलामू में नगर निकायों के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में नगर निकायों के चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी समीरा एस की देख-रेख में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी चल रही है. निकाय चुनाव को लेकर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के आरक्षण को लेकर गजट का प्रकाशन कर दिया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में डीसी समीरा एस ने मेदिनीनगर नगर निगम, विश्रामपुर नगर परिषद, हुसैनाबाद, छतरपुर व हरिहरगंज नगर पंचायत के वार्डों के आरक्षण का गजट प्रकाशित किया है. डीसी ने सदर एसडीओ, छतरपुर एसडीओ, हुसैनाबाद एसडीओ व संबंधित निकाय के पदाधिकारी को अपने कार्यालय में आरक्षण संबंधी सूची प्रपत्र-3 का गजट प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. गजट के मुताबिक जिले के पांच नगर निकायों में 103 वार्ड बनाया गया है. जिसमें 47 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. गजट के मुताबिक जिले में पांच नगर निकायों में 52 वार्ड अनारक्षित है. जबकि 51 वार्डों को एससी, एसटी, ओबीसी वन, ओबीसी टू के लिए आरक्षित किया गया है.

मेदिनीनगर नगर निगम : चार वार्ड एससी के लिए आरक्षित

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 35 वार्ड है, इसमें चार वार्ड अनुसूचित जाति व एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि ओबीसी वन के लिए आठ, ओबीसी टू के लिए चार व अनारक्षित महिला के लिए नौ वार्ड आरक्षित है. गजट के मुताबिक अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड संख्या एक, चार, अनुसूचित जाति अन्य के लिए वार्ड संख्या दो, तीन अनुसूचित जन जाति अन्य के लिए वार्ड संख्या पांच, अनारक्षित महिला के लिए वार्ड संख्या छह, सात, आठ, 14, 16, 17, 22, 25 व 31 आरक्षित है. इसी तरह ओबीसी वन अन्य के लिए वार्ड संख्या 11, 19, 27, 29 ओबीसी वन महिला के लिए वार्ड संख्या 20, 26, 32, 33, ओबीसी टू अन्य के लिए वार्ड संख्या नौ, 10 एवं ओबीसी टू महिला के लिए वार्ड संख्या 34, 25 आरक्षित किया गया है. इस तरह वार्ड संख्या 12, 13, 15, 18, 21, 23, 24, 28, 30 अनारक्षित है.

विश्रामपुर नगर परिषद : महिला के लिए नौ सीट आरक्षित

विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र 20 वार्ड में विभक्त है. महिला के लिए नौ वार्ड आरक्षित किया गया है, जबकि ओबीसी वन महिला के लिए दो, ओबीसी वन अन्य के लिए दो, ओबीसी टू अन्य के लिए एक, एससी महिला के लिए दो, एससी अन्य तीन वार्ड आरक्षित है.

हुसैनाबाद नगर पंचायत : 16 वार्ड है. एससी के लिए चार, ओबीसी वन के लिए तीन, ओबीसी टू के लिए एक सीट आरक्षित है, जबकि आठ सीट अनारक्षित रखा गया है. छतरपुर नगर पंचायत में 16 वार्ड है. इसमें महिलाओं के लिए सात वार्ड आरक्षित किया गया है. एससी के लिए चार, एसटी के लिए एक, ओबीसी वन के लिए दो, ओबीसी टू के लिए एक वार्ड आरक्षित है. जबकि आठ वार्ड अनारक्षित है.

हरिहरगंज में नगर पंचायत : 2018 में हरिहरगंज नगर निकाय का गठन हुआ था, लेकिन चुनाव नहीं हो सका.सात वर्षों के बाद पहली बार चुनाव की तैयारी हो रही है. इस नगर पंचायत में 16 वार्ड है. गजट के मुताबिक महिलाओं के लिए सात वार्ड आरक्षित किया गया है. ओबीसी वन के लिए तीन, ओबीसी टू के लिए एक, एससी जाति के लिए चार सीट आरक्षित है. जबकि आठ सीट अनारक्षित रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है