ओके….आइएमए ने सहायतार्थ चेक सौंपा
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. आइएमए व झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के पलामू इकाई ने नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राशि जमा की. एसोसिएशन द्वारा इसे लेकर एक लाख,11 हजार,100 रुपये जमा की गयी थी. प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए इसका चेक मंगलवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन को सौंपा गया. एसोसिएशन […]
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. आइएमए व झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के पलामू इकाई ने नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ राशि जमा की. एसोसिएशन द्वारा इसे लेकर एक लाख,11 हजार,100 रुपये जमा की गयी थी. प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए इसका चेक मंगलवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन को सौंपा गया. एसोसिएशन ने यह बताया कि दो मई को सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें नेपाल में भूकंप त्रासदी में मारे गये लोगों के सहायतार्थ राशि एकत्र करने का निर्णय लिया गया था. आइएमए व झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के सदस्यों ने इसके लिए एक लाख,11 हजार,100 रुपये जमा किया था, जिसे मंगलवार को उपायुक्त को सौंपा गया. उपायुक्त श्री निवासन ने एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की. मौके पर सिविल सर्जन डॉॅ विजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉ एके सिन्हा, डॉ अवधेश कुमार, डॉ जॉनएफ केनेडी, डॉ आरके रंजन, डॉ जीपी सिंह, डॉ पीएल पांडेय, डॉ बी ओझा, डॉ सीबी प्रतापन, डॉ एसकेपी यादव सहित कई चिकित्सक शामिल थे.
