मध्याह्न भोजन में मिला अंडा
मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह के कहारटोला में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में अब बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा व फल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत पंचायत के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी ने किया. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति बच्चे आकर्षित हो, इसके लिए सरकार द्वारा […]
मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रजवाडीह के कहारटोला में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में अब बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा व फल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत पंचायत के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी ने किया. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति बच्चे आकर्षित हो, इसके लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में विद्यालय के शिक्षकों को भी यह चाहिए कि बच्चों को पौष्टिक आहार व बेहतर शिक्षा देने के मामले में कोई कोताही न बरतें. क्योंकि शिक्षित ही विकसित समाज होता है. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक ललिता पांडेय, अजय कुमार पांडेय, उप मुखिया प्रभातरंजन पांडेय, वार्ड सदस्य अनिता देवी, संकुल समन्वयक कन्हैया राम, रितेश पांडेय, प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललिता देवी, रसोइया मनोरमा देवी, समाजसेवी सुशील पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.आरोप बेबुनियादमेदिनीनगर. योध सिंह नामधारी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने हाल के दिनों में विश्वविद्यालय के वेबसाइट हैक कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाये गये आरोप गलत, बेबुनियाद और आधारहीन बताया है. साथ ही विवि प्रशासन से यह मांग की गयी है कि इस घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये, ताकि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.
