सचदेवा में एसबीआइ पीओ का स्पेशल क्रैश कोर्स

मेदिनीनगर. सचदेवा संस्थान एसबीआइ पीओ का स्पेशल क्रैश कोर्स करायेगी. यह कोर्स दो माह का होगा. जो 10 मई से सचदेवा कॉलेज मे चलेगी. इस संबंध में संस्थान के रंजीत कुमार ने बताया कि संस्थान में अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को क्रैश कोर्स से बेहतर तैयारी करायी जायेगी. जिससे प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे रैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:04 PM

मेदिनीनगर. सचदेवा संस्थान एसबीआइ पीओ का स्पेशल क्रैश कोर्स करायेगी. यह कोर्स दो माह का होगा. जो 10 मई से सचदेवा कॉलेज मे चलेगी. इस संबंध में संस्थान के रंजीत कुमार ने बताया कि संस्थान में अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को क्रैश कोर्स से बेहतर तैयारी करायी जायेगी. जिससे प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ विद्यार्थियों सफलता प्राप्त कर सकें. उन्होंने बताया कि एसबीआइ पीओ के क्रैश कोर्स के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बैच चलाया जा रहा है. जिसमें कमजोर व पिछड़ों वर्ग के विद्यार्थियों को विशेष सुविधा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि संस्थान झारखंड शिक्षा रत्न 2014 का सर्वश्रेष्ठ संस्थान में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है.