मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज

प्रतिनिधि, नौडीहा. नौडीहा के खैरा दोहर के सिलदा खूर्द में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ नौडीहा थाना में मामला दर्ज कराया गया. प्रथम पक्ष के लखन पासवान ने मुकेश साव, सुधीर साव, रमेश साव, फगुनी साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फगुनी साव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, नौडीहा. नौडीहा के खैरा दोहर के सिलदा खूर्द में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ नौडीहा थाना में मामला दर्ज कराया गया. प्रथम पक्ष के लखन पासवान ने मुकेश साव, सुधीर साव, रमेश साव, फगुनी साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फगुनी साव ने लखन, बुधन, हरेंद्र, मिथिलेश व दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मारपीट मंे मुकेश साव व लखन पासवान को चोट आयी है. थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा र२ही है.