नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

मेदिनीनगर. श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा ने गुरुवार को सदर अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. इसकी शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम व गुरुपद संभव राम जी की पूजा-अर्चना से की गयी. समूह द्वारा 30 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा है. मरीजों का ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

मेदिनीनगर. श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थानीय शाखा ने गुरुवार को सदर अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. इसकी शुरुआत परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम व गुरुपद संभव राम जी की पूजा-अर्चना से की गयी. समूह द्वारा 30 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा है. मरीजों का ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश ने किया. समूह के सदस्यों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों के बीच नि:शुल्क चश्मा व दवा का वितरण सुदना स्थित आश्रम में किया जायेगा. सेवा भावना के तहत प्रत्येक वर्ष समूह द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता है. क्योंकि समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम में यह शामिल है. मौके पर समूह के रामजी राम, राजेश्वर सिंह, अनुराग, सुधीर, नरसिंह, एसएन साहु, अमरेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.