अपहृत दिव्य की हत्या

हैदरनगर (पलामू) : थाना के सोबा गांव निवासी महेंद्र मेहता के अपहृत आठ वर्षीय पुत्र दिव्य प्रकाश का पुलिस ने मांजर खोह से शव बरामद किया. बच्चे की गला दबा कर हत्या की गयी व उसका सिर पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया है. जानकारी के अनुसार महेंद्र मेहता ने अपने पुत्र दिव्य प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:09 AM
हैदरनगर (पलामू) : थाना के सोबा गांव निवासी महेंद्र मेहता के अपहृत आठ वर्षीय पुत्र दिव्य प्रकाश का पुलिस ने मांजर खोह से शव बरामद किया. बच्चे की गला दबा कर हत्या की गयी व उसका सिर पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया है.
जानकारी के अनुसार महेंद्र मेहता ने अपने पुत्र दिव्य प्रकाश के लापता होने की सूचना पांच जनवरी को हैदरनगर थाना को दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र दिव्य प्रकाश ट्यूशन से घर आया था.
घर से यह कह कर बाहर गया था कि थोड़ी देर में आ रहे हैं. उसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं है. पुलिस व परिजनों ने अपहरण की आशंका उसी दिन जतायी थी. पुलिस ने लगातार छापामारी कर गांव के ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ के बाद उन्हीं की निशानदेही पर हुसैनाबाद के डीएसपी नसरुल्लाह खां के नेतृत्व में हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम व मोहम्मदगंज थाना प्रभारी भुनेश्वर कुंवर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान दिन रात छापामारी कर शव को बरामद किया. घटना की खबर मिलते ही हैदरनगर थाना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये. सभी ने इस घटना को जघन्य अपराध कहा. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. पुलिस ने शव को हुसैनाबाद में अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.