पाटन के कई गांवों में निकला जुलूस

पाटन. पाटन प्रखंड के कई गांवों में इसलाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जुलूस निकाला गया. गम्हेथा के इसलामिया फिरदौसिया मदरसा से जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व हाफिज असलम खां जमाली ने किया. जुलूस सरैया, पाल्हे होते हुए पुन: मदरसा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

पाटन. पाटन प्रखंड के कई गांवों में इसलाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जुलूस निकाला गया. गम्हेथा के इसलामिया फिरदौसिया मदरसा से जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व हाफिज असलम खां जमाली ने किया. जुलूस सरैया, पाल्हे होते हुए पुन: मदरसा में समाप्त हुआ. इस मौके पर सदर जमालुद्दीन, मुश्ताक अहमद, आबिद खां, इसलाम खां, असलम खां सहित कई लोग शामिल थे. केल्हार में मोहम्मद जैनुल सिद्दकी, दुअंबा मुहाफिज अंसारी, कोइरियाडीह में नयुम अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.