ओके…..हरिहरगंज में बंटी मिठाई

फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनने पर हरिहरगंज के मुख्य बाजार सहित पीपरा प्रखंड के कई गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर, पटाखे छोड़ कर खुशी मनाये. रविवार की देर शाम हरिहरगंज के आर्शीलाल चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनने पर हरिहरगंज के मुख्य बाजार सहित पीपरा प्रखंड के कई गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर, पटाखे छोड़ कर खुशी मनाये. रविवार की देर शाम हरिहरगंज के आर्शीलाल चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर व मिठाई खिला कर खुशी की इजहार किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र मेहता व महामंत्री बलु बलराम ने कहा कि रघुवर दास जमीन से जुड़े नेता हैं. इनके नेतृत्व में राज्य का समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज को नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने, हरिहरगंज व पीपरा को हटिया ग्रिड से जोड़ने, शहर में जलमीनार निर्माण सहित कई मांगों को लेकर प्रखंड भाजपा का एक शिष्टमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री श्री दास से मिल कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा. इस मौके पर मुखिया गणेश शौंडिक, आजसू के केंद्रीय सचिव दिलीप चौधरी, रामवृक्ष मस्ताना, संदीप शौंडिक, नरेंद्र गुप्ता, संतोष शौंडिक, अधिवक्ता मनोज सिंह, लखन साव, शंकर अकेला, सिकेंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे.