जगह-जगह हुआ विदेश का स्वागत(फोटो)

पांकी(पलामू). विधायक विदेश सिंह का पांकी में पहुंचने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फुल-मालाओं से लाद दिया. कर्पूरी चौक पर उनका अभिनंदन किया गया, जिसका नेतृत्व राजेश सिंह, सुमन पासवान, गजु सिंह, मनोज सिंह, मंटू चौरसिया, बनारस सिंह आदि ने किया. उन्हें अबीर-गुलाल लगा कर व विंध्याचली चुनरी बांध कर स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

पांकी(पलामू). विधायक विदेश सिंह का पांकी में पहुंचने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फुल-मालाओं से लाद दिया. कर्पूरी चौक पर उनका अभिनंदन किया गया, जिसका नेतृत्व राजेश सिंह, सुमन पासवान, गजु सिंह, मनोज सिंह, मंटू चौरसिया, बनारस सिंह आदि ने किया. उन्हें अबीर-गुलाल लगा कर व विंध्याचली चुनरी बांध कर स्वागत किया. वहीं पांकी मसजिद चौक पर नेहाल अंसारी, बबलू सिंह, तौकीर आलम, मोहम्मद सेराज, अबुल हसन, मुखिया एजाज खान ने विधायक श्री सिंह का पगड़ीपोशी की. लोहरसी चटी पर मुखिया पति अरविंद सिंह, गोरखनाथ सिंह, नारो सिंह, खाजु मियां, अजीज मियां, उदेश्वर पासवान ने श्री सिंह का अभिनंदन किया. नौडीहा में सुनील सिंह ने पगड़ी बांधकर विधायक श्री सिंह का स्वागत किया.