चार हाइवा जब्त, चालक हिरासत में

छतरपुर. प्रशिक्षु डीएसपी सह छतरपुर थाना प्रभारी डॉ शकील आबीद समस के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर चार हाइवा को जब्त किया है. तीनों हाइवा जब्त किया है. डीएसपी ने बताया कि तीनों हाइवा व एक ट्रक को ओवर लोडिंग के मामले में पकड़ा गया है. जिस स्थल से छरी लाया जा रहा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

छतरपुर. प्रशिक्षु डीएसपी सह छतरपुर थाना प्रभारी डॉ शकील आबीद समस के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर चार हाइवा को जब्त किया है. तीनों हाइवा जब्त किया है. डीएसपी ने बताया कि तीनों हाइवा व एक ट्रक को ओवर लोडिंग के मामले में पकड़ा गया है. जिस स्थल से छरी लाया जा रहा था, उस स्थल का नवीकरण भी नहीं किया गया है. छरी मुनकेरी से बिहार के कुदरा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उदयगढ़ मोड़ के पास पुलिस ने पीछा कर वाहनों को पकड़ा गया. पकड़ा गया वाहन का नंबर बीआर-45जी-0619, बीआर 45जी-0618, बीआर 45 जी-0593, 045 जी-0594 है. वाहन चालक रामाशीष यादव, रविंद्र यादव,ललन यादव व संतोष यादव को भी हिरासत में लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में खनन विभाग व डीएफओ के साथ मिल कर मामले की छानबीन की जायेगी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक जब्त वाहनों को थाना परिसर में नहीं लाया गया था, पेट्रोल पंप के पास ही पुलिस के निगरानी में रखा गया है. वहीं इधर कंपनी के राजकुमार खुराना का कहना है कि छरी नियम-संगत तरीके से ले जाया जा रहा था. पुलिस बेवजह परेशान कर रही है.