भवनाथपुर की जनता ने उचित निर्णय लिया:कृपाल

मेदिनीनगर. नवजवान संघर्ष मोरचा के पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री सिंह ने कहा कि भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता सजग,जागरूक व समझदार है. यही वजह है कि इस चुनाव में भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए माटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

मेदिनीनगर. नवजवान संघर्ष मोरचा के पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री सिंह ने कहा कि भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता सजग,जागरूक व समझदार है. यही वजह है कि इस चुनाव में भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए माटी की पार्टी नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप शाही के पक्ष में गोलबंद होकर अपार समर्थन दिया है. इस कारण इस विधानसभा क्षेत्र की जनता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने भानुप्रताप शाही की जीत को भवनाथपुर विस क्षेत्र की जनता का जीत बताया. कहा कि भानुप्रताप शाही तो प्रतीक के रूप में चुनाव मैदान में थे, इस क्षेत्र की जनता क्षेत्र की खुशहाली व विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी. अंतत: जीत जनता की हुई. पांच वर्ष तक जनता को गुमराह करने वाले जनप्रतिनिधि को जनता ने नकार दिया है.