अनियंत्रित ट्रक के धक्के से तीन घायल(दो सिंग्ल फोटो देंगे)

फोटो-नेट सेहरिहरगंज(पलामू). एनएच-98 पर स्थित दुबटिया मोड़ के पास ट्रक के धक्के से दो लोग घायल हो गये. वहीं वहां से करीब तीन किलोमीटर दूर सुल्तानी के पास उसी ट्रक ने छतपुर की ओर से आ रहे एक टैंकर को भी धक्का मार दिया. इस घटना में टैंकर चालक घायल हो गया. इस तरह अनियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

फोटो-नेट सेहरिहरगंज(पलामू). एनएच-98 पर स्थित दुबटिया मोड़ के पास ट्रक के धक्के से दो लोग घायल हो गये. वहीं वहां से करीब तीन किलोमीटर दूर सुल्तानी के पास उसी ट्रक ने छतपुर की ओर से आ रहे एक टैंकर को भी धक्का मार दिया. इस घटना में टैंकर चालक घायल हो गया. इस तरह अनियंत्रित ट्रक के धक्के से तीन लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की बतायी जाती है. दुबटिया मोड़ के पास हुई घटना में बिहार के गया जिले के काचर गांव निवासी श्यामबिहारी साव व अजय रजक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. ट्रक का चालक घटना के बाद ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.