जमीन विवाद का मामला थाना पहुंचा

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत अंतर्गत धंगरडीहा उर्फ खनवा में कब्रिस्तान की जमीन का विवाद थाना पहुंच गया है. गांव के मो मंसूर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, कमरूदीन अंसारी, बदरूदीन अंसारी व शकूर मियां का कहना है कि अमेरिका विश्वकर्मा द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कि या जा रहा है.... श्री विश्वकर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत अंतर्गत धंगरडीहा उर्फ खनवा में कब्रिस्तान की जमीन का विवाद थाना पहुंच गया है. गांव के मो मंसूर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, कमरूदीन अंसारी, बदरूदीन अंसारी व शकूर मियां का कहना है कि अमेरिका विश्वकर्मा द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कि या जा रहा है.

श्री विश्वकर्मा द्वारा मकान बनाया जा रहा है. कब्रिस्तान की जमीन का उपयोग रास्ता के रूप में किया जा रहा है साथ ही कब्रिस्तान में गंदगी फैलायी जा रही है. खाता नंबर पांच, प्लॉट नंबर 98 में कब्रिस्तान की 11 डिसमिल जमीन है.

उक्त लोगों ने बताया कि थाना को सूचना देने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 29 जून को सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की गयी है.