जनता मौका दें, हालात बदलेंगे : श्रीपति सिंह(कल के 17 नंबर से ले लेना)
कैप्सन-श्रीपति सिंह निर्दलीय प्रत्याशीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीपति सिंह ने कहा कि विस क्षेत्र की जनता को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने छलने का काम किया है. विकास के नाम ढिंढोरा पीटा जा रहा है. आज भी कई इलाका आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा जनता को नहीं मिला है. लोग चुआंड़ी का पानी […]
कैप्सन-श्रीपति सिंह निर्दलीय प्रत्याशीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीपति सिंह ने कहा कि विस क्षेत्र की जनता को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने छलने का काम किया है. विकास के नाम ढिंढोरा पीटा जा रहा है. आज भी कई इलाका आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा जनता को नहीं मिला है. लोग चुआंड़ी का पानी पीने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र का हालात बदल देंगे. श्री सिंह सतबरवा प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर बटन दबाने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि विकास का विजन उनके पास है. सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क के विकास के लिए काम करेंगे. बेरोजगार युवकों के रोजगार मुहैया कराया जायेगा. किसानों के खेतों में पानी पहंुचना व मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता सूची में होगा. जनसंपर्क में विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, ब्रजेश सिंह, बबलू सिंह, दीपक कुमार, शंभु प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.
