विकास का माहौल कायम किये हैं : सुधा

फोटो-17 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क करती सुधापड़वा(पलामू). छतरपुर विस के जदयू-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा-पाटन के कई गांवों का दौरा कर लोगों से तीर छाप पर बटन दबाने की अपील की. मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज लोग जात-पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं, वह हमेशा जमात की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

फोटो-17 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क करती सुधापड़वा(पलामू). छतरपुर विस के जदयू-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुधा चौधरी ने सोमवार को पड़वा-पाटन के कई गांवों का दौरा कर लोगों से तीर छाप पर बटन दबाने की अपील की. मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज लोग जात-पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं, वह हमेशा जमात की बात की है. पांच साल में हुए विकास को देख कर छतरपुर विस की जनता उनके पक्ष में समर्थन देने का निर्णय ले लिया है. आज लोग केवल लहर के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं. पांच वर्ष में जो विकास हुआ है, वह 30 वर्ष पर भारी है. विकास की गति बरकरार रहे, इसलिए छतरपुर विस की जनता उन्हें जिताने का काम कर रही है. श्रीमती चौधरी लोहडी, लामीपतरा, चिल्ही बरवाडीह, कोकरसा, गंगतुआ सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस मौके पर प्रमोद सोनी, दिलीप मेहता, करीम मियां, रहमतुल्लाह अंसारी, मुश्ताक अहमद, ओमप्रकाश मेहता सहित कई लोग शामिल थे.