हुसैनाबाद विस क्षेत्र का विकास करेंगे कमलेश
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में बिनू सिंह ने प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमलेश सिंह के पक्ष में लहर है. जनता इस बार उन्हें मौका देगी, ताकि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में बिनू सिंह ने प्रचार अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कमलेश सिंह के पक्ष में लहर है. जनता इस बार उन्हें मौका देगी, ताकि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मंत्री के रूप में श्री सिंह ने विकास की लंबी लकीर खींची थी, उसे जनता आगे बढ़ाना चाहती है. श्री सिंह ने हरिहरगंज प्रखंड के सतगांवा, अररूआ खुर्द, बेलोदर, तेंदुआ सहित कई गांवों का दौरा कर प्रत्याशी कमलेश सिंह के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने कहा जनता उन्हें मौका देगी, ऐसा विश्वास है. इस दौरान हरिहरगंज में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जीत की रणनीति तय की गयी है. मौके पर हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मेहता, उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, युवा मोरचा के अध्यक्ष अजय सिंह, सीताराम सिंह, रंजीत सिंह, प्रदूमन सिंह, नीतू सिंह,रंजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.माले प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्कलेस्लीगंज. पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में जनसपंर्क अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व शिव महतो ने किया.विदेश सिंह के पक्ष में किया जनसंपर्कलेस्लीगंज. हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला व नौडीहा पंचायत के मुखिया मोहम्मद आलम ने पांकी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. दोनों मुखिया ने बताया कि विदेश सिंह के विकास से जनता प्रभावित है. इस बार श्री सिंह की भारी मतों से जीत होना तय है.
