जनगणना को लेकर कार्यशाला संपन्न
मेदिनीनगर. केजी स्कूल के प्रशाल में जनगणना को लेकर कार्यशाला आहूत की गयी. इसका उदघाटन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने किया. झारखंड राज्य जनगणना कार्य निदेशालय की ओर से एनपी विश्वविद्यालय ने कार्यशाला का आयोजन किया था. कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि जनगणना का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इससे देश की […]
मेदिनीनगर. केजी स्कूल के प्रशाल में जनगणना को लेकर कार्यशाला आहूत की गयी. इसका उदघाटन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने किया. झारखंड राज्य जनगणना कार्य निदेशालय की ओर से एनपी विश्वविद्यालय ने कार्यशाला का आयोजन किया था. कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि जनगणना का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इससे देश की आबादी का आंकड़ा प्राप्त होता है. जनगणना के आधार पर ही देश के आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया जाता है. जनगणना कार्य में जो लोग लगे हैं, वे पूरी ईमानदारी के साथ इस कार्य को पूरा करें. कार्यशाला में जनगणना कार्य में लगे कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर निदेशालय के सहायक निदेशक सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डॉ विजय सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी यमुना राम, डॉ भगवत राम, फेयाज अहमद, कुमारी मीना राय आदि मौजूद थे.
