राजद प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क

हरिहरगंज(पलामू). राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता बुधन सिंह यादव ने की. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कमेटी को कई टिप्स दिये और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि विधायक संजय कुमार सिंह यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी आमलोगों तक पहुंचायें. राजद गरीब-गुरबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

हरिहरगंज(पलामू). राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता बुधन सिंह यादव ने की. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कमेटी को कई टिप्स दिये और कार्यकर्ताओं को बताया गया कि विधायक संजय कुमार सिंह यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी आमलोगों तक पहुंचायें. राजद गरीब-गुरबा की पार्टी है. यह दलित-शोषित के हक व अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते रही है. बैठक के बाद बुधन सिंह यादव के नेतृत्व में हरिहरगंज और पीपरा प्रखंड के बलरा, सुल्तानी, सरसोत, एकौनी, ढकचा, तलैया सहित कई गांवों का दौरा किया व राजद के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील किया. मौके पर महादेव यादव, अशोक यादव, महेंद्र यादव, जनेश्वर भुइयां, जीतेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, राजकुमार गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.