मनाजरूल हक होंगे पांकी विस के माले प्रत्याशी

तरहसी(पलामू). तरहसी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव सूर्यपत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनातू के प्रखंड सचिव मनाजरूल हक को पांकी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया. कृष्णमुरारी दुबे, सचिन कुमार तिवारी, पूरणचंद साव, भोला साव, मुंसिफ अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. तय किया गया कि तीन नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

तरहसी(पलामू). तरहसी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव सूर्यपत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनातू के प्रखंड सचिव मनाजरूल हक को पांकी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया. कृष्णमुरारी दुबे, सचिन कुमार तिवारी, पूरणचंद साव, भोला साव, मुंसिफ अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. तय किया गया कि तीन नवंबर को मनाजरूल हक अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.पांच पर मामला दर्जतरहसी. ट्रांसफारमर चोरी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि 27 अक्तूबर को तरहसी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में पांच आरोपियों द्वारा ट्रांसफारमर की चोरी की जा रही थी. आरोपियों में सद्दाम खान, शाहरूख खान, रिजवान खान आदि शामिल है.