पानी की कमी से कई पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कराया
28 डालपीएच-8…कैंटीन परिसर स्थित टूरिस्ट लॉजबेतला. बेतला नेशनल पार्क के कैंटीन परिसर स्थित टूरिस्ट लॉज, ट्री हाउस में पर्यटकों को परेशानी हो रही है. वहां ठहरने वाले पर्यटकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. पर्यटकों की शिकायत है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्हें पानी नहीं उपलब्ध कराया जाता है. इस कारण […]
28 डालपीएच-8…कैंटीन परिसर स्थित टूरिस्ट लॉजबेतला. बेतला नेशनल पार्क के कैंटीन परिसर स्थित टूरिस्ट लॉज, ट्री हाउस में पर्यटकों को परेशानी हो रही है. वहां ठहरने वाले पर्यटकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. पर्यटकों की शिकायत है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्हें पानी नहीं उपलब्ध कराया जाता है. इस कारण कई लोगों ने अपना बुकिंग कैंसिल कर दिया. कई पर्यटक दो घंटा ठहरने के बाद वहां से निकल गये. कोलकता से पहुंचे सुब्रतो बनर्जी, एस मुखर्जी सहित कई लोगों ने बताया कि हजारों खर्च करने के बाद बेतला आते हैं, यहां घूमने के बाद जब ठहरने के लिए लॉज या ट्री हाउस में रुकते हैं, तो परेशानी होती है. बिजली के अलावे पानी की समस्या है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से वन विभाग द्वारा अन्य काम कराये जाते हैं, लेकिन पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा अपेक्षित पहल नहीं की जा रही है. इस बार जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण पर्यटकों का रुझान बेतला की ओर है, इसलिए भीड़ अधिक रहेगी. वन विभाग शीघ्र पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट लॉज व ट्री हाउस में पानी की व्यवस्था करे.
