एसेंबली हॉल का उदघाटन 26 को
मेदिनीनगर. बैरिया स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के नवनिर्मित एसेंबली हॉल का उदघाटन 26 अक्तूबर को होगा. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य शंकरदयाल ने दी. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश हॉल का उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के […]
मेदिनीनगर. बैरिया स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के नवनिर्मित एसेंबली हॉल का उदघाटन 26 अक्तूबर को होगा. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य शंकरदयाल ने दी. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश हॉल का उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी कन्हैया सिंह मौजूद रहेंगे. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान व हस्तकला प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.जेनरल खलीफा बनने पर बधाईमेदिनीनगर. नुर मोहम्मद तुल्लू को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल का खलीफा बनाये जाने पर कई लोगों ने बधाई दी है. लोगों का कहना है कि श्री तुल्लू के नेतृत्व में मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहेगी. बधाई देने वालों में क्यूम रूमानी, हाजी मोहम्मद शफी, सुहैल, हसनैन खां, बुद्धिनारायण पासवान आदि शामिल है.
