बेहतर सुविधा देना ही उद्देश्य : प्रबंधक
स्वामी इंडेन गैस एजेंसी में एसएमएस बुकिंग सेवा शुरू हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद स्वामी इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक राजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की एजेंसी उपभोक्ताओं के बीच बेहतर सुविधा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. ग्राहकों की बेहतर सुविधा के लिए एजेंसी द्वारा एसएमएस बुकिंग सेवा की शुरुआत कर दी […]
स्वामी इंडेन गैस एजेंसी में एसएमएस बुकिंग सेवा शुरू हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद स्वामी इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक राजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की एजेंसी उपभोक्ताओं के बीच बेहतर सुविधा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. ग्राहकों की बेहतर सुविधा के लिए एजेंसी द्वारा एसएमएस बुकिंग सेवा की शुरुआत कर दी गयी है. लोगों को इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए. राजीव कुमार ने कहा है की इस एजेंसी को नगर पंचायत के कुछ मानिंद व्यक्ति बेवजह बदनाम कर रहे हैं. इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गयी थी कि लोगों को समय पर गैस मुहैया नहीं होता. अनुमंडल पदाधिकारी ने पूर्व में भी नगर पंचायत के कुछ प्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर मोबाइल से गैस बुकिंग कराने की बात कही थी. लेकिन उपभोक्ताओं ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया. अब एसएमएस सुविधा होने से उपभोक्ताओं को आसानी से गैस उपलब्ध होगा.
