पाटन व रामगढ के थानेदार हटे

मेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने पाटन व रामगढ़ के थाना प्रभारी को हटा दिया है. एसपी श्री रमेश ने यह कार्रवाई प्रदर्शन आकलन के आधार पर किया है. कुछ दिन पहले एसपी श्री रमेश ने पॉरफोरमेंस एसेस्मेंट के लिए अलग सेल बनाया था. इसमें एक प्रारूप तैयार किया गया था, जिसके माध्यम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

मेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने पाटन व रामगढ़ के थाना प्रभारी को हटा दिया है. एसपी श्री रमेश ने यह कार्रवाई प्रदर्शन आकलन के आधार पर किया है. कुछ दिन पहले एसपी श्री रमेश ने पॉरफोरमेंस एसेस्मेंट के लिए अलग सेल बनाया था. इसमें एक प्रारूप तैयार किया गया था, जिसके माध्यम से सभी थाना प्रभारी के कार्यों का आकलन किया जा रहा है. इसी रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पाटन व रामगढ़ के थाना प्रभारी का प्रदर्शन बेहतर नहीं है. इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों जगह के थानेदार बदले गये हैं. एसपी श्री रमेश ने बताया कि पाटन के थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान को हरिहरगंज थाना में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है, अवर निरीक्षक रविप्रकाश वाजपेयी को पाटन का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को वहां से पांडु थाना में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है, संतोष सुमन रामगढ़ के नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी श्री रमेश ने बताया कि परफोरमेंस एसेस्मेंट सेल बनाया गया है, ताकि बेहतर तरीके से कार्य हो. प्रयास किया जा रहा है कि जो बेहतर कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाये और बेहतर नहीं करने वालों को दंडित भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version