टैंकर और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर

हरिहरगंज : हरिहरगंज के पास संडा में मोटरसाइकिल व टैंकर की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.यह घटना मंगलवार की शाम की है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कुटुंबा थाना को इसकी सूचना दी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 11:58 PM

हरिहरगंज : हरिहरगंज के पास संडा में मोटरसाइकिल व टैंकर की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.यह घटना मंगलवार की शाम की है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कुटुंबा थाना को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस भेजा और घायल युवक हरिहरगंज के व्यवसायी संतोष कसियार के पुत्र प्रकाश कुमार को इलाज के लिए औरंगाबाद भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

बताया जाता है कि टैंकर बिहार की ओर जा रही थी. जबकि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक हरिहरगंज की ओर आ रहे थे. संडा गांव के पास अनियंत्रित टैंकर यूपी-65 बीटी-9076 की सीधी टक्कर मोटरसाइकिल से हो गयी. इस घटना में बिहार के कुटुंबा थाना स्थित किशुनपुर गांव निवासी नंदकिशोर पाठक का पुत्र निखिल पाठक व हरिहरगंज के व्यवसायी बिरजू शौंडिक के पुत्र हर्ष कुमार उर्फ टिकू की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में टैंकर से दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि उस व्यक्ति के शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. घटना से आक्रोशित आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. थाना प्रभारी लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं.