छतरपुर : नक्‍सली घटना में शहीद जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

राजीव सिन्हा छत्तरपुर : स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव के मोहन कुमार नीरज को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 7:19 PM

राजीव सिन्हा

छत्तरपुर : स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव के मोहन कुमार नीरज को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. साथ ही शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. छत्तरपुर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर दयाल मेहरा, जगुआर के एसआई मोहम्मद जुल्फिकार अली व थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मियों व गण्यमान्य लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इंस्पेक्टर मेहरा ने बताया कि जगुआर में कार्यरत बारा गांव के पुलिस जवान मोहन कुमार 16 जुलाई 2010 को लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र में पूरी टीम के साथ नक्सलियों से मुकाबला करते हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हो गये थे.

उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत से हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए. शहीद प्रेरणा के स्रोत हैं. इन्हें याद करने से अपना कर्तव्य बोध होता है. साथ ही देशभक्ति का जज्बा विकसित होता है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल, वार्ड पार्षद रविराज, प्राचार्य नसीमुद्दीन खान, शहीद की मां, पत्नी संगीता देवी व बच्चे सहित सभी शिक्षक, विद्यार्थी व कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version