जर्जर तारों के जंजाल से सांसत में जान-माल

तार के टूटकर गिरने से हो चुकी है कई दुर्घटनाएं तारों को बदलने का कार्य अब तक नहीं हुआ शुरू चास : चास सर्किल विद्युत विभाग की ओर से क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार व पोल को बदलने का कार्य बीते एक साल से जारी है, लेकिन विभाग का काम इतना धीमा है कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2019 1:26 AM

तार के टूटकर गिरने से हो चुकी है कई दुर्घटनाएं

तारों को बदलने का कार्य अब तक नहीं हुआ शुरू
चास : चास सर्किल विद्युत विभाग की ओर से क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार व पोल को बदलने का कार्य बीते एक साल से जारी है, लेकिन विभाग का काम इतना धीमा है कि अब तक चास के मुख्य व्यावसायिक बाजार मेनरोड के तार व पोल बदलने का कार्य शुरू नहीं हुआ है. इस कारण यहां रहने वाले व बाजार करने आने वाले लोगों की जान सांसत में बनी हुई है.
महावीर चौक के पास एक जर्जर लोहे के पोल से तार टूटकर गिर चुका है. आसपास के लोग इन टूटे तारों की चपेट में आने से कई बार बचे हैं. घरों से सटे बिजली के पोल व हाईटेंशन तार लोगों को टेंशन बना हुआ है.
क्या है स्थिति मेनरोड की : जिला के मुख्य बाजार में शामिल महावीर चौक से चेकपोस्ट सब्जी बाजार तक के मार्ग को चास का मेनरोड कहा जाता हैं. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कई वर्ष पूर्व लगे तारों से आज भी बिजली आपूर्ति की जाती है. यह कभी भी टूटकर गिर जाते हैं, जिससे अफरातफरी मच जाती है. लोग खुद ही एक-दूसरे को बचाते है. विभाग को फोन कर बिजली कटवाते है.
10 मई को भी महावीर चौक के पास अचानक एक तार टूटकर गिर गया. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version