कानून हाथ में लेनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा : वीडी राम

विश्रामपुर : पलामू सांसद बी डी राम मंगलवार को बेलचम्पा के नावाडीह गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की.यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को मतदान के दौरान दो समुदाय में मार-पीट हो गयी थी. इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2019 1:07 AM

विश्रामपुर : पलामू सांसद बी डी राम मंगलवार को बेलचम्पा के नावाडीह गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगो से शांति बनाये रखने की अपील की.यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को मतदान के दौरान दो समुदाय में मार-पीट हो गयी थी. इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शांति-व्यवस्था स्थापित कर ली थी.

आज सांसद बीडी राम गांव पहुंच कर ग्रामीणों से बात की.उन्होंने ग्रामीणों से धौर्य बनाये रखने को कहा.श्री राम ने कहा कि कानून हाथ मे लेने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.हर हाल में जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई होगी.मौके पर वरीय भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय,ईश्वरी पांडेय,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, विश्रामपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी सिंह,मुखिया पंकज पासवान,आनंद सिंह,सुरेश सिंह,उपेंद्र सिंह संजय चंद्रवंशी,सोनू रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version