छापामारी में 50 लीटर शराब जब्त

मेदिनीनगर : उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम व पथरा ओपी की टीम ने छापामारी कर 50 लीटर अवैध शराब व जावा महुआ बरामद किया है.... तीन लोगों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 12:47 AM

मेदिनीनगर : उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम व पथरा ओपी की टीम ने छापामारी कर 50 लीटर अवैध शराब व जावा महुआ बरामद किया है.

तीन लोगों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार करनेवाले खेतों में खुदाई कर ड्राम को जमीन में छुपा रखा था. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई कर इसे जब्त किया गया. पदाधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापामारी अभियान जारी रहेगा.