बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों ने रची थी तबाही की साजिश, सुरक्षा बलों ने ऐसे किया नाकाम

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने रविवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने झारखंड-बिहार सीमा से लैंडमाइंस बरामद किया है. यह बम सीरीज में लगा हुआ था. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.... इसे भी पढ़ें : Jharkhand : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 4:39 PM

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने रविवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने झारखंड-बिहार सीमा से लैंडमाइंस बरामद किया है. यह बम सीरीज में लगा हुआ था. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : हैदरनगर में अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद

मनातू थाना क्षेत्र के चक के चोरबोरा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ134 और 190 बटालियन की टीम ने लैंडमाइंस बरामद किये. लैंडमाइंस जमीन के अंदर सीरीज में लगे हुए थे. इसे नष्ट करने के लिए बीडीटीएस की टीम को रांची से बुलाया गया है.