सड़क पर तड़पता रहा युवक, राही तमाशबीन

विश्रामपुर (पलामू) : एनएच 75 पर राजहरा गांव के पास एक युवक दुर्घटना के बाद सड़क पर घंटों तड़पता रहा. लेकिन अन-जानेवालों ने उसकी कोई सुधि नहीं ली. राहगीर सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गये. घटना मंगलवार की रात 09:30 बजे की बतायी जा रही है. नावा थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी बिगन राम का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 1:47 AM

विश्रामपुर (पलामू) : एनएच 75 पर राजहरा गांव के पास एक युवक दुर्घटना के बाद सड़क पर घंटों तड़पता रहा. लेकिन अन-जानेवालों ने उसकी कोई सुधि नहीं ली. राहगीर सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गये. घटना मंगलवार की रात 09:30 बजे की बतायी जा रही है. नावा थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी बिगन राम का पुत्र चंदेश्वर राम मोटरसाइकिल से घर जा रहा था.

इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. वाहन के धक्का लगने से चंदेश्वर मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गया. वह घायलावस्था में घंटों सड़क पर तड़पता रहा. किसी आने-जाने वाले लोगों ने उसकी सुधि नहीं ली. राहगीर भी तमाशबीन बने रहे.

बाद में कौशल तिवारी, विकेश पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, दिवाकर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, मनु पाल,अजय चौहान, राहुल दुबे, बिनोद विश्वकर्मा, प्रमोद भारती व पंकज तिवारी ने घायल चंदेश्वर को सड़क किनारे किया. इनलोगों ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर चंदेश्वर को मेदिनीनगर सदर अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version