पानी की उम्मीद पर फिर गया पानी

दो दशक बाद भी इंतजार में हैं माली मुहल्ला व मदनमोहन रोड के लोग... मेदिनीनगर : वर्षों बीत गये. याद भी नहीं है कि कब से सप्लाई वाटर नहीं मिल रहा है. वर्षो पहले की बात है, जब सप्लाई का पानी आता था, सुविधा बढ़ गयी.वृहद शहरी जलापूर्ति योजना भी अस्तित्व में आ गयी. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 5:30 AM

दो दशक बाद भी इंतजार में हैं माली मुहल्ला व मदनमोहन रोड के लोग

मेदिनीनगर : वर्षों बीत गये. याद भी नहीं है कि कब से सप्लाई वाटर नहीं मिल रहा है. वर्षो पहले की बात है, जब सप्लाई का पानी आता था, सुविधा बढ़ गयी.वृहद शहरी जलापूर्ति योजना भी अस्तित्व में आ गयी. पहले फेज को अस्तित्व में आये 10 वर्ष पूरे होने को है. इससे 16 साल पहले से ही पानी नहीं आ रहा है. लोगों को उम्मीद थी कि जब फेज वन का काम हो जायेगा, तो पानी मिलने लगेगा. पर यह उम्मीद पर पानी फिर गया. आज तक पानी नहीं मिला. यह पीड़ा है शहर के वार्ड नंबर 12 के मदनमोहन रोड व माली मुहल्ला की. लोग कहते हैं कि पाइप जाम है. नयी पाइपलाइन बिछायी जानी है.

क्योंकि पहले की जो पाइपलाइन थी, वह अब काम के लायक नहीं रहा. पर नयी पाइपलाइन कब बिछेगी, इस सवाल पर सबकी चुप्पी है. बस एक ही जवाब मिलता है कि फेज टू का काम शुरू होने वाला है. फेज वन का हश्र देख चुके हैं, टू का क्या होगा, यह भी एक अलग सवाल है. लेकिन मदनमोहन रोड और माली मुहल्ला के लगभग 500 लोग इस सवाल का जवाब चाहते हैं कि आखिर इंतजार कब तक.

नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था

पानी नहीं मिलने से लगभग 500 से अधिक आबादी प्रभावित है. चापानल है, उसी से काम चलता है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वैकल्पिक व्यवस्था अब तक क्यों नहीं हुई. इसके लिए आखिर जिम्मेवार कौन है?