चुनाव में किया जायेगा 1167 छोटे-बड़े वाहनों का उपयोग

पलामू लोकसभा चुनाव

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:31 PM

मेदिनीनगर.

लोकसभा चुनाव को लेकर छह मई तक चुनाव कार्य के लिए छोटे-बड़े वाहनों को जीएलए कॉलेज में पार्क कराना शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 1167 छोटे-बड़े वाहनों का उपयोग किया जायेगा. नौ मई को 205 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे दिया जायेगा. वहीं यात्रियों के लिए प्रत्येक रूट की गाड़ी चलेगी. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि यदि वाहन की कमी होती है, तो दूसरे जिले से मंगाया जायेगा. झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि का निर्देश है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को किसी भी परिस्थिति में डिस्टर्ब नहीं करना है. डीटीओ ने बताया कि टेलीकॉम, हेल्थ, यूनिसेफ, बिजली में चलने वाली गाड़ी को किसी भी परिस्थिति में नहीं पकड़ना है. क्योंकि इसे आवश्यक सेवा माना गया है. उन्होंने बताया कि जिन वाहनों का चुनाव में उपयोग किया जायेगा, उन्हें 13 मई के चुनाव के बाद छोड़ दिया जायेगा. यदि कुछ वाहनों को चुनाव में दूर भेजा जायेगा, तो उन्हें 15 मई तक मुक्त कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version