सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज
मेदिनीनगर : मंगलवार को परिसदन में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी संजय लाल पासवान मौजूद थे. बैठक में जनमुद्दों को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में नौ मई को आहूत धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को परिसदन में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी संजय लाल पासवान मौजूद थे. बैठक में जनमुद्दों को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में नौ मई को आहूत धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जनविरोधी कार्य कर रही है.
सरकार की गलत नीतियों व कार्यों से आहत आम आदमी परेशान है. राज्य की भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. बिजली की दर में अप्रत्याशित वृद्धि कर राज्य सरकार ने अपनी जनविरोधी मानसिकता को प्रदर्शित किया है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राशन की कालाबाजारी हो रही है. सरकारी योजनाओं में लूट मची है. महिलाओं, दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्त प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया कि प्रखंड अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करें. साथ ही केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को गोलबंद करें. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार से जनसमस्याओं का समाधान नहीं होगा. मुख्यमंत्री की प्रवृति तानाशाह शासक के समान है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगी. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह, पप्पू अजहर, बसंत सिंह, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, नशीम खान, तपेश्वर प्रसाद, रविंद्र कुमार, श्यामाकांत तिवारी, दयाशंकर तिवारी, रिजवान खान, कुश सिंह, अजय पांडेय, भूषणबिहारी चौबे, नवलकिशोर पाठक, आनंद कुमार सिंह, विकास सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, हरनाम साव, विद्या सिंह चेरो आदि मौजूद थे.
