स्कूल टॉपर बनी वंदना

मेदिनीनगर : मैट्रिक की परीक्षा में रेड़मा पांकी रोड स्थित आरएन टैगोर पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय की वंदना कुमारी ने 84.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. सूर्यकांत पासवान ने 83 व प्रिंसी कुमारी ने 81.6 फिसदी अंक लायी.... इसी तरह आंचल कुमारी चौरसिया, सुप्रिया सिंह, शिल्पा, आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:48 AM

मेदिनीनगर : मैट्रिक की परीक्षा में रेड़मा पांकी रोड स्थित आरएन टैगोर पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय की वंदना कुमारी ने 84.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. सूर्यकांत पासवान ने 83 व प्रिंसी कुमारी ने 81.6 फिसदी अंक लायी.

इसी तरह आंचल कुमारी चौरसिया, सुप्रिया सिंह, शिल्पा, आशीष तिवारी, श्वेता पांडेय, मनीष कुमार ओझा, मनोज कुमार ओझा, अंजली, प्रिया तिवारी, मनीषा, शशिकांत तिवारी,सोनम, कुंदनदीप, रोहित सागर, रणधीर कुमार सिंह, अजीत यादव, आराधना, रजनीश सिंह, गौतम, अंकुर तिवारी, मृत्युंजय पासवान, अजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, मनीषा, रूबी तिवारी, प्रशांतदीप तिग्गा, सुभरा तिवारी आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है.